Share this News
रायपुर/तिल्दा (KRB24 News) : राजधानी पुलिस ने भाजपा शहर अध्यक्ष के बाड़े में छापा मारकर जुए के बड़े फड़ का खुलासा किया है। तिल्दा पुलिस ने साढ़े 14 लाख नगदी के साथ 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को पिछले कई दिनों से भाजपा शहर अध्यक्ष के बाड़े जुए खेलने की सुचना मिली थी। जिसके बाद प्रशिक्षु DSP पारुल अग्रवाल के नेतृत्व में छापा मार कार्रवाई की। घेराबंदी कर पुलिस ने जुआ खेल रहे 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया। वहीं जुआरियों के पास से पुलिस ने नगदी 14 लाख 40 हजार रुपए जब्त किये।
इधर भाजपा शहर अध्यक्ष के बाड़े में जुआ का खुलासा होने से बीजेपी नेताओं में खलबली मच गई है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।