Share this News

कोरबा : कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश सहगल पिता स्व. श्री चन्द्र प्रकाश निवासी रानी रोड़ कोरबा, जिला कोरबा छ.ग. को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया हैं। वे कोरबा जिले में स्थापित वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी (बालको) एवं आर.ई.एस. विभाग में कोरबा विधानसभा एवं रामपुर विधानसभा के लिए जनहित में जुड़े मामले में कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अनुपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस हेतु सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने एक पत्र प्रेषित कर सीईओ भारत एल्यूमिनियम कंपनी (वेदांता) बालको जिला कोरबा छ.ग. एवं कार्यपालन अभियंता आरईएससी कोरबा जिला कोरबा छ.ग. को जानकारी देते हुए कहा हैं की जनहित से जुड़े मामले से इन्हें अवगत कराया जाए।