Share this News

पाली : पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जी को जनसंपर्क एवम विभिन्न कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के द्वारा जर्जर सड़क एवम पहुंच विहीन ग्राम मे सड़क निर्माण की मांग किया जा रहा था। पहुंच विहिन विभिन्न ग्राम के ग्रामीण जिन्हें आवागमन में असुविधा होती थी , खासकर बरसात के दिनों में अनेकों प्रकार की कठिनाइयां का सामना करना पड़ता था जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने जिला खनिज न्यास मद से सड़क निर्माण के लिए कलेक्टर कोरबा को पत्र प्रेषित किया था कलेक्टर कोरबा द्वारा पत्र में उल्लेखित समस्त सड़क निर्माण की मांग को स्वीकृति प्रदान किया गया।
विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम के प्रयास से 31 करोड़ 97 लाख 7 हजार का सड़क निर्माण की स्वीकृति जिला खनिज न्यास मद से हुआ।पनगांव से जलके 5 किलोमीटर स्वीकृत राशि 4 करोड़ 75 लाख 70 हजार , मुड़ाभाठा से भदरा पारा 4 किलोमीटर स्वीकृत राशि 4 करोड़ 36 लाख 57 हजार , पाथा से खेरबरी स्वीकृत राशि 2 करोड़ 14 लाख 32 हजार , पाथा से छिंदमेर 3 करोड़ 10 लाख 94 हजार , दुल्लापुर से बोरेमुडा 3 किलोमीटर स्वीकृत राशि 3 करोड़ 89 लाख 55 हजार , जेमरा से चैतुरगढ़ सड़क चौड़ीकरण 7 किलोमीटर स्वीकृत राशि 5 करोड़ 33 लाख 50 हजार, पोलमी से तिलैहा पहुंच मार्ग डेढ़ किलोमीटर स्वीकृत राशि 1करोड़ 24 लाख 41हजार एवम हिर्रिआमा से बद्रागढ़ 7 किलोमीटर स्वीकृत राशि 7 करोड़ 12 लाख 8 हजार सड़क निर्माण कार्य की कलेक्टर कोरबा द्वारा अनुमोदन किया गया।

तिलैहा वासियों ने विधायक के प्रति जताया आभार
लच्छी कोराम ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि ग्राम तिलैहा के ग्रामीणों के द्वारा लम्बे अरसे से मांग किया जा रहा था जो विधायक श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम के प्रयास से हुआ है इसके लिए तिलैहा की ग्राम वासी आभारी हैं।