Share this News
रायपुर : भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई के बाद पूरे देश में शौर्य और राष्ट्रभक्ति की लहर है। राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली। कालीबाड़ी में इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर कार्यकर्ताओं ने यात्रा की शुरुआत की।
तिरंगा यात्रा निकालकर कांग्रेसी सेना के साहस और बलिदान को सम्मान देंगे। यात्रा इंदिरा गांधी चौक (कालीबाड़ी) से शुरू होकर कोतवाली चौक, मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक तक जाएगी। इसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए है।
कांग्रेस ने सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने साथियों सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। तिरंगा यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में राष्ट्रवाद की भावना और तेज हुई है। कांग्रेस का कहना है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तिरंगा यात्रा इसी जज्बे की अभिव्यक्ति है। कांग्रेस इसे सिर्फ एक राजनीतिक गतिविधि नहीं, बल्कि सेना के पराक्रम को सलाम करने का प्रतीक मान रही है।
