Share this News

रजकम्मा ( पाली)- माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।इसी तारतम्य में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मदनपुर के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। परीक्षा प्रभारी विनोद जायसवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में कुल दर्ज 52 विद्यार्थियों में से 51विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे।जिसमें 49 छात्र-छात्राओ ने सफलता हासिल की।विद्यालय स्तर में रिंकी पिता नौबत लाल 81.6%के साथ प्रथम ,अन्नू पिता केवल सिंह 81.2 %अंक प्राप्त कर द्वितीय रही।10 विद्यार्थियों को प्रथम,36 विद्यार्थियों को द्वितीय और तीन विद्यार्थियों को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुआ।प्राचार्य राजीव जोगी सहित पूरे स्टाफ ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।असफल छात्र-छात्राओं को निराश न होकर अधिक मेहनत के साथ द्वितीय अवसर की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया।