Share this News
कोरबा पाली /तारीख: 10 मई 2025समय: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तकस्थान: मंगल भवन, पालीहम आपको आमंत्रित करते हैं एक प्रेरणादायक सेमिनार में, जिसका संचालन करेंगे *अंकित भैया* जिन्होंने दिल्ली स्कूलों में *हैप्पीनेस करिकुलम* की स्थापना में सहयोग किया है। वे पिछले 13 वर्षों से युवाओं के मानसिक विकास पर कार्य कर रहे हैं।इस सेमिनार में वे बताएंगे:आज के युवाओं की मानसिक स्थिति और चुनौतियाँ,सोशल मीडिया का प्रभाव,और कैसे हम इन परिस्थितियों से संतुलन और समझदारी से निपट सकते हैं।यह सेमिनार, “मानव तीर्थ संस्थान” द्वारा आयोजित 10-दिवसीय युवा शिविर (3 जून से 12 जून )की झलक भी देगा, जिसमें मिलते हैं:जीवन विद्या पर एक परिचयात्मक कार्यशाला संबंध, करियर और व्यक्तित्व विकास पर चर्चा एक नियमित, व्यवस्थित दिनचर्या का अनुभव एक सार्थक और समग्र जीवनशैली को जीने का अनुभवइस अद्भुत अवसर को न चूकें — तारीख नोट करें और अपने दोस्तों के साथ जरूर आएं!
आयोजक- जीवन विद्या केंद्र,,पाली।
सम्पर्क- राजेश कुमार पटेल 9685203345, धीरज कुमार नवलानी 9098533444
