Share this News
बिलासपुर/रतनपुर (KRB24 News) : कोटा के बंधवा पारा में साहिदा मिर्जा पति अहमद कुरेशी उम्र 38 वर्ष रहती है,
उसने कोटा थाना में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसका विवाह रायपुर के मोहदा पारा में 14 मई 2015 को अहमद कुरैशी पिता रोशन कुरेशी रेलवे स्टेशन बंधवापारा कोटा निवासी के साथ संपन्न हुआ था। जिसका पति नगर पंचायत में पेटी कांट्रेक्टर के रूप में ठेकेदारी पर काम करता है जोकि अपने पत्नी को शारीरिक मानसिक आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था उसका कहना था कि तुम अपने पिता से मारुति कार लेकर आओ।
लेकिन महिला के परिजन कार नहीं दे पाए जिसके चलते वह उसे प्रताड़ित करता था वही जब भी उसकी पत्नी बीमार पड़ती थी तो उसका इलाज भी नहीं कराता था । पति के प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने कोटा थाना में पहुंचकर जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराया तब कोटा पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी उसके पति को गिरफ्तार कर थाना ले आई है जहां पर उससे पूछताछ के उपरांत उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को न्यायालय में पेश करने की बात कह रही है।