Share this News

गौरेला पेंड्रा मरवाही 3 नवम्बर ( KRB24NEWS ) : : मरवाही का महासंग्राम जारी है. वोटरों के साथ ही प्रत्याशी भी वोट डालने पहुंच रहे है. मरवाही उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने भी मतदान कर दिया है. गंभीर सिंह अपनी पत्नी मंजू सिंह के साथ अपने गांव लटकोनी खुर्द के बूथ क्रमांक 138 पहुंचे और वोट डाला. गंभीर सिंह ने लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान किया.

वोट डालने बड़ी संख्या में केंद्र पहुंच रहे मतदाता

मरवाही उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. जिसमें बड़ी संख्या में मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करने बूथ पहुंच रहे हैं. खास बात ये है कि चुनाव केंद्रों में महिला मतदाताओं की भीड़ ज्यादा नजर आ रही हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए सभी चुनाव केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. केंद्रों में पहुंचने वाले सभी मतदाताओं को हैंड सैनिटाइजर और ग्लब्ज भी दिया जा रहा है.

10 बजे तक मतदान प्रतिशत

सुबह 10 बजे तक 6.4 प्रतिशत मतदान हुआ है. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *