Share this News
महासमुंद (KRB24 News) : जिले में चोरी की वारदात बढ़ती ही जा रही है. पुलिस लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर निगरानी रख रही है. सरायपाली थाना प्रभारी ने ग्राम कुटेला में स्कूल में हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी रमाकांत मेहेर और नीलांबर यादव चोरी का सामान बेचने की फिराक में थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने युवकों से पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने चोरी की बात स्वीकार कर ली.
13 अक्टूबर कोग्राम कुटेला के IEMBH हायर सेकेण्डरी स्कूल में ताला तोड़कर कुछ बदमाशों ने कार्यालय में रखे कम्प्यूटर, सीपीयू, सीसीटीवी कैमरे, रैम और अन्य सामग्री चोरी कर फरार हो गए थे. इसी तरह 28 अक्टूबर को ग्राम केना के शासकीय विद्यालय कार्यालय में लगे कम्प्यूटर, सीपीयू, सीसीटीवी कैमरा, प्रोजेक्टर और अन्य सामान चोरी कर लिए गए थे. सरायपाली में इसकी शिकायत दर्ज की गई थी. जांच के दौरान 2 शख्स की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं. ये दोनों ही ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों से पूछताछ की, जहां उन्होंने कर्ज में डूबे रहने के बाद चोरी की बात कही है.
5 लाख की कीमत का सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 कम्प्यूटर मॉनीटर, 2 RAM(2GB), 2 माउस, दो सीपीयू, 1 सफेद कलर का CP PLUS CCTV, एक एलईडी टीवी (32इंच), सीपीयू-1, मॉनीटर, यूपीएस-1, प्रिंटर, फोटो कॉपी मशीन, प्रोजेक्टर-2, माइक हैण्डसेट-1, स्पीकर-2, गैस-चूल्हा-1, गैस सिलेण्डर-1 और घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद किया है. इसकी कुल कीमत 5 लाख बताई जा रही है. सभी आरोपियों को गिफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव, उपनिरीक्षक अनिल पालेश्वर, राजेन्द्र भोई, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, वरुण दीपक, सुकलाल भोई, हेमाद्री देवता, आरक्षक त्रिनाथ ग्वाल, दिलीप पटेल, तुंगजध्वज देवान, चन्द्रमणी यादव, टीकाराम नायक, हिरेन्द्र भार्गे, भूपेश प्रधान, खगेश ध्रुव, विपिन सिदार थाना सरायपाली स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा.