Share this News
पाली : माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय कोरबा के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय पाली परिसर में राष्टीय वित्तीय साक्षरता दिवस में माननीय शोआ मंसूर न्यायिक मजिस्टेट प्रथम पाली एवं श्री आशीष चिंचोलकर शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक पाली के द्वाराा शिविर के माध्यम से उपस्थित आम नागरिक को उक्त विषय अंतर्गत वित्तीय ज्ञान और कौशल देना है ताकि वे अपने वित्तीय निर्णय बेहतर ढंग से ले सके और वित्तीय ढंग से आत्म निर्भर बन सके।
लोगों को यह पता हो कि वे अपना पैसा कैसे बचाये, निवेश करें, खर्चे करें, अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करना,ऋण का प्रबंधन कैसे करें। साक्षरता के लाभ जैसे- वित्तीय रुप से आत्मनिर्भर होना, वित्तीय निर्णय लेना वित्तीय, वित्तीय जोखिम से बचना, आदि की जानकारी प्रदान किया गया। उक्त शिवर में अधिवक्तागण व्यवहार न्यायालय पाली एवं न्यायालयीन कमर्चारी तथा आम नागरिक लोग उपस्थित रहे ।
