Share this News
जशपुर : हत्या का मामला जशपुर से सामने आया है जहां छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी है। जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोल्हनझरिया चौकी क्षेत्र की है।
दरअसल, देवर और भाभी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल किस बात को लेकर विवाद हुआ था इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।
