Share this News
रायपुर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई है. श्री मिरानिया अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इस खूबसूरत पर्यटन स्थल पर छुट्टियां मनाने गए थे, जहां आतंकियों ने उनकी खुशियों को छीन लिया. इस दुखद घटना से न केवल उनके परिवार में, बल्कि पूरे रायपुर में शोक की लहर दौड़ गई है. समता कालोनी के उनके घर पर कलेक्टर और एसपी पहुंचे हैं. उनके रिश्तेदारों और दोस्तों ने इस खबर पर दुख जताया है और कहा है कि वे सदमे में हैं.
इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के हमारे व्यवसायी भाई दिनेश मिरानिया जी की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. यह कायराना हरकत मानवता के दुश्मनों का घिनौना चेहरा दिखाती है.” मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.
पहलगाम आतंकी हमले में पहले खबर आई थी कि रायपुर के कारोबारी दिनेश घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है. लेकिन कुछ ही देर बाद परिवार के लोगों को सबसे बुरी खबर सुनने को मिल गई. परिजनों ने बताया कि दिनेश और उनका परिवार कश्मीर यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित था और वे कई दिनों से वहां जाने की योजना बना रहे थे. खबर के बाद से इलाके में मातम छाया हुआ है. रिश्तेदार और दोस्तों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि दिनेश एक मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति थे. आतंकी हमले में उनकी मौत की खबर से सबको दहशत में ला दिया है.
