Share this News

रायपुर : फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ रायपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप है। शिकायत पंडित नीलकंठ त्रिपाठी द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

यह मामला रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 302 के तहत अपराध दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि आज दोपहर हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में पुलिस को ज्ञापन सौंपा था, जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई।

अनुराग कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने अपने सार्वजनिक बयान में ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुईं। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।