Share this News

कटघोरा ( जड़गा ) 30 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : कटघोरा वन मण्डल में जंगली वन्यप्राणियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, कटघोरा वन मण्डल के जड़गा वन परिक्षेत्र के राहा के घनघोर जंगल में आज सुबह एक ग्रामीण ने एक वयस्क तेंदुए की लाश मिलने की जानकारी वन विभाग को दी. जानकारी मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया.

जड़गा वन परिक्षेत्र के राहा जंगल में आज सुबह एक ग्रामीण द्वारा एक वयस्क तेंदुए को देखा, जब उसमें किसी प्रकार की हलचल नही दिखी तो वह नजदीक जाकर देखा तो उसमें से बदबू आ रही थी उसने वन विभाग के कर्मचारी को इडकी सूचना दी. वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर पंहुच कर देखा तो लाश लगभग 2 दिन पुरानी होने का अंदेशा बताया.

कटघोरा वन मण्डल के उप वनमंडलाधिकारी अरविंद तिवारी ने बताया कि यह एक जंगली तेंदुआ है इसके देंखने पर लग रहा है कि इसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नही है इसकी मौत किस वजह से हुई यह पोस्टमार्टम होने के बाद कि रिपोर्ट में पता चलेगा.

बतादें की कटघोरा वनमण्डल में इन दिनों जंगली वन्यप्राणियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है कुछ दिनों पूर्व केंदई वनारिक्षेत्र में दो बेबी एलिफेंट की मौत हुई थी इसी रेंज में एक वर्ष में 4 हांथीयों ने दम तोड़ दिया है, आज जड़गा वन परिक्षेत्र में तेंदुए की मौत से वन मण्डल कटघोरा को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है सबसे बड़ी बात आज यह देखने को मिली कि तेंदुए की मौत पर कटघोरा DFO शमा फारूकी मौके पर नज़र नही आई. दूसरी ओर कटघोरा वन मंडल के जंगल में जानवरों की मौजूदगी पर उनकी निगरानी और सुरक्षा पर कई सवाल उठने लगे हैं।