Share this News

कोरबा 30 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : नही थम रहा कटघोरा वनमण्डल में जंगली जानवरों की मौत का सिलसिला, ताजा मामला कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल का है। जहां जटगा रेंज के रावा सर्किल के जगल में तेंदुआ मौत हो गई है।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुच गई है। हालांकि, तेंदुआ की मौत का कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है। कटघोरा वन मंडल में जंगल में जीव जंतु की सुरक्षा पर वन विभाग पर कई सवाल उठ रहे हैं जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटना सामने आ रहा है ताजा मामला जटगा वन परिक्षेत्र में इस तरह की घटना सामने आई है.