Share this News

कोरबा/पाली: पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने कार्यकर्ताओं समर्थकों एवं क्षेत्र वासियों के साथ अपना 53 वाँ जन्म दिवस मनाया, अपने विधायक के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।

विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने अपने जन्मदिन पर पाली स्थिति शिव मंदिर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ जी का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र के सुख शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की, जिसके बाद पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,विनायक हॉस्पिटल,हेमंत हॉस्पिटल पहुंच कर विधायक श्री मरकाम ने मरीजों का हाल चाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए फल वितरण किया

साथ ही ग्राम धौराभांठा में मातृ शक्ति अन बचत बैंक की स्थापना की और स्थापना के उद्देश्य के बारे में बताया कि उक्त बैंक की स्थापना से मातृ शक्ति आत्मनिर्भर बनेगी, आज के समय में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना अति आवश्यक है महिलाएं जो ठान लेती है वह करके रहती हैं क्योंकि महिलाएं शक्ति का रूप है। विधायक श्री मरकाम के जन्मदिन पर दिन भर कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधियों,पत्रकार बंधुओं सहित क्षेत्र वासियों का बधाई देने तांता लगा रहा और सरल स्वभाव के धनी विधायक ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी का आभार जताया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत पाली अध्यक्ष अजय जायसवाल,कुलदीप सिंह मरकाम विधायक प्रतिनिधि पाली तानाखार, प्रभु जगत प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, नेताम जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा कोरबा, जय प्रकाश मरावी ब्लॉक अध्यक्ष पाली युवा मोर्चा शिलवंत जगत, अनिल मरावी, विकास जगत,छत्रपाल सिंह राज अध्यक्ष सरपंच संघ दिलाराम नेताम, विद्वान मरकाम सदस्य जिला पंचायत कोरबा, तापस कुमार मार्को, रामेश्वर उर्रे , हरि सिंह नेताम, चंद्रभवन टेकाम कृष्णा मरावी राजेश जाटव, कमल महंत,अंकित स्क्रीन संचालक सत्यनारायण श्रीवास, अधिवक्ता मुकेश श्रीवास्तव,पत्रकारों का अपार स्नेह प्राप्त हुआ जिसमें दीपक शर्मा, कमल वैष्णव, कमल दास महंत,तारकेश्वर पटवा, ओम डिक्सेना,शशि मोहन कोसला सहित बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।