Share this News

मुंगेली : जिले के लोरमी में बारातियों द्वारा एक नगर पालिका कर्मचारी के घर में तोड़फोड़ और हंगामा करने का मामला सामने आया है। घटना लोरमी नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 की है। यहां बीती रात एक शादी समारोह के दौरान बारातियों ने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया और घर में घुसकर सामानों के साथ तोड़फोड़ किया।

जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका लोरमी में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ श्रवण ध्रुव के घर के बाहर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच बारातियों के बीच मारपीट शुरू हो गई थी। इस दौरान जब उनके बेटे ने छत से मोबाइल से घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो कुछ बारातियों की नजर उस पर पड़ गई।

वीडियो बनाए जाने से नाराज बारातियों ने घर पर हमला बोल दिया। उन्होंने दरवाजे, गमले और घर के अन्य सामान को तोड़ा और एक मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान परिजन दहशत में आ गए। श्रवण ध्रुव ने इस मामले की लिखित शिकायत थाने में दी है, लेकिन उनका कहना है कि अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाराती घर के बाहर हंगामा करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।