Share this News

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर दिनदहाड़े लूट की घटना ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. फ्लावर डेकोरेशन की दुकान में हुई लूट की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बदमाश पिस्टल लहराते हुए दुकान में घुसता है और कैश लूटकर फरार हो जाता है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में कांके रोड स्थित एक फ्लावर डेकोरेशन की दुकान पर हुई. यहां मंगलवार को दो हथियारबंद बदमाशों ने दुकान में घुसकर 1.67 लाख रुपये लूट लिए. यह घटना उस वक्त हुई, जब दुकान खुली थी और कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे.

बता दें कि कांके रोड को राजधानी का हाई प्रोफाइल इलाका माना जाता है. यहां मुख्यमंत्री आवास, विधानसभा अध्यक्ष का निवास और कई वरिष्ठ अधिकारियों के बंगले स्थित हैं. इसके बावजूद बदमाशों का इस तरह से खुलेआम लूटपाट करना रांची में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. इसी इलाके में 26 मार्च को बीजेपी नेता अनिल टाइगर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. कभी भी, कहीं भी, किसी को भी निशाना बना रहे हैं और पुलिस महज तमाशबीन बनी हुई है. उन्होंने हाल ही में हजारीबाग की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर हत्या कर दी गई और 11 लाख रुपये लूट लिए गए. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि आखिर अपराधियों को कानून का डर क्यों नहीं रह गया है? फिलहाल रांची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान की जा रही है.

https://x.com/amarbauri/status/1912194791833547229?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1912194791833547229%7Ctwgr%5E940a061d6638ec4b0182a3939409c5c33e30e54a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fnational%2Flive-video-of-robbery-in-broad-daylight-shopkeeper-got-scared-3959152