Share this News

बिलासपुर : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस तोमर का 13 अप्रैल को शहर आगमन हो रहा है! उक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के सुरेश सिंह बैस ने बताया कि 13 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस तोमर प्रयागराज से सारनाथ एक्सप्रेस से प्रातः शहर पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे मानवाधिकार एसोसिएशन के स्थानीय कार्यालय में होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा सहित अन्य आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी इसके पश्चात इस अवसर पर नए नियुक्त होने वाले पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र व आईडी उन्हें सौंपे जाएंगे। इसके साथ नव नियुक्त पदाधिकारीओं को शपथ दिलाया जाएगा। समस्त कार्यक्रम जूना बिलासपुर स्थित प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह बैस के निवास कार्यालय में संपन्न की जाएगी। बैठक व शपथ कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस तोमर शाम के वापस प्रयागराज को रवाना हो जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता बैस ने जिले व शहर संगठन के सभी पदाधिकारीओं व सदस्यों को उपस्थित रहने की अपील की है।