Share this News
कोरबा : कोरबा के दो होनहार बास्केटबॉल खिलाड़ी यश साहू और प्रमित शिवहरे असम के गुवाहाटी में आयोजित होने वाली पहली अंडर-23 राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 18 से 24 मार्च 2025 तक चलेगी, जिसमें देशभर से चुनी गई युवा प्रतिभाएं अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी।
नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (NSNIS) के मुख्य कोच हिरबाश साहू के मार्गदर्शन में यश और प्रमित ने बीते महीनों में कड़ी मेहनत की है और अपने खेल को लगातार निखारा है। उनके समर्पण और लगन ने उन्हें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिलाया है।
यश और प्रमित ने बताया कि वे इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका हमारे लिए गर्व की बात है। हम अपने कोच हिरबाश साहू के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभारी हैं। यह हमारे लिए न सिर्फ सीखने का अवसर है, बल्कि खुद को साबित करने का भी वक्त है।”
मुख्य कोच हिरबाश साहू ने भी दोनों खिलाड़ियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि “यश और प्रमित ने अनुशासन, मेहनत और प्रतिबद्धता का अद्भुत उदाहरण पेश किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।”
U23 राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का उद्देश्य देशभर की युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकें और भविष्य के लिए खुद को तैयार कर सकें।
कोरबा जिले से इन दो खिलाड़ियों का चयन खेल जगत के लिए गर्व की बात है। जिलेवासियों को उम्मीद है कि यश और प्रमित इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कोरबा और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।