Share this News
कोरबा : प्रथम अखिल भारतीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 के लिए कोरबा जिला पुलिस विभाग से आरक्षक क्रमांक 486 धीरज पटेल का चयन छत्तीसगढ़ पुलिस बास्केटबॉल टीम में किया गया है। यह प्रतियोगिता 07 अप्रैल से 11 अप्रैल तक लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़, नया रायपुर अटल नगर द्वारा पत्र के माध्यम से चयन की पुष्टि की गई है। इस उपलब्धि पर कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों, जवानों एवं जिला बास्केटबॉल संघ कोरबा द्वारा आरक्षक धीरज पटेल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।
प्रतियोगिता में कोरबा जिला पुलिस का प्रतिनिधित्व करना जिले के लिए गौरव की बात है। यह चयन विभाग में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक अहम कदम है।
