Share this News
कोरबा : कोरबा जिले के लिए आगामी 10 अप्रैल का दिन खास रहने वाला है। केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी अपने प्रथम दौरे पर एसईसीएल गेवरा खदान पहुंचने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर एसईसीएल प्रबंधन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोयला मंत्री सुबह रायपुर पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा लगभग 9:30 बजे गेवरा खदान पहुंचेंगे। यहां मंत्री जी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कोल माइंस – गेवरा का निरीक्षण करेंगे और खदान के संचालन, उत्पादन और सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे।
