Share this News
रजकम्मा(पाली)-स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय मदनपुर रजकम्मा हाईस्कूल के कक्षा नवमी का परीक्षाफल शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष कृष्णा अहीर के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य राजीव जोगी की अध्यक्षता में घोषित किया गया।कृष्णा यदुअध्यक्ष,प्राचार्य एवम परीक्षा प्रभारी विनोद जायसवाल ने उत्तीर्ण छात्रों को सफलता पर बधाई एवं अनुत्तीर्ण छात्रों को पुनः कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय में कुल दर्ज 86 में से 77 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।उसमें 38 विद्यार्थी उत्तीर्ण,12 पूरक एवं 27 अनुत्तीर्ण हुए।प्रथम श्रेणी में 8,द्वितीय श्रेणी में 18 और तृतीय श्रेणी में 12 विद्यार्थी सफल हुए।कु.ऋचा प्रथम,कु. मोनिका द्वितीय,कु. तनीषा को तृतीय स्थान मिला।इस अवसर पर पुष्पक साहू, कुमुदिनी राम,कमलेश्वरी साहू,सितारा अग्रवाल,भोला अहीर सहित छात्र-छात्राएं और उनके पालक उपस्थित थे।