Share this News

रायपुर : राजधानी रायपुर में पिछले 100 दिनों से प्रदर्शन कर रहे बीएड डिग्रीधारी बर्खास्त शिक्षकों ने बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले घुटनों के बल सड़क पर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को उन्होंने रैली निकालकर समायोजन की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस रैली को बर्खास्त शिक्षकों ने न्याय गुहार यात्रा का नाम दिया। इसके चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई, जिस चौक से रैली निकली वहां जाम की स्थिति बनी रही। रैली की वजह से लोग परेशान होते रहे।

दरअसल, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य शासन ने प्रदेश के करीब 3000 बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। अपनी बर्खास्तगी आदेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। नेहरू चौक तक निकली शिक्षकों की यह रैली शहर के प्रमुख और व्यस्तम मार्गों से होकर गुजरी।

शिक्षकों की कतार करीब 500 मीटर लंबी थी। रैली गांधी चौक से शिव टॉकिज चौक, पुराना बस स्टैंड, इमलीपारा, वृहस्पति बाजार होते हुए नेहरू चौक पहुंची।