Share this News

कोरबा पाली : विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष में 24 मार्च सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में अधिकारी कर्मचारीयों का सीवाई टी बी टेस्ट किया गया। एवं मरीजों को टीबी (क्षय) बीमारी के बारे में जागरूक किया गया।साथ ही साथ मरीजों को फूड बॉस्केट बांटे गए। सी वाई टी बी टेस्ट का मुख्य उद्देश्य वह अधिकारी कर्मचारी जो टीवी मरीज के कांटेक्ट में आते है। और जाने अनजाने में उन्हें यह बीमारी ना हो और हो तो समय रहते पता चल जाए। जिस कारण से यह सीवाई टीबी टेस्ट पाली विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। और इसमें समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया ।और सभी कर्मचारियों का सीवाई टीबी टेस्ट किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ अनिल शराफ़ बीएमओ, प्रभात तिवारी बीपीएम, राजेंद्र ध्रुव वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन, सुरेंद्र सिंह सांधू, एस टी एस, नितेश लाल एसटीएलएस, ऋतू प्रताप सिंह एमटीएस, राजू साहू स्टाप नर्स का विशेष सहयोग रहा।