Share this News
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में रोज नई बात सामने आ रही है। इस हत्याकांड के दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल जेल में दिन बिता रहे हैं। जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि साहिल की जटाएं काट दी गई हैं। साहिल ने खुद ही अपने बाल कटवाने की बात की थी, उसने अपने बाल काफी छोटे करवा लिए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों को नशे की लत थी जो धीरे धीरे ठीक हो रही है। नशे की लत की वजह से दोनों परेशान रहते थे लेकिन अब वे सामान्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुस्कान की प्रग्नेंसी टेस्ट हो सकता है कराई जा सकती है।
क्या खुलासा किया जेल सुपरिटेंडेंट ने
जेल में साहिल का लुक बदला बदला सा नजर आ रहा है। जेल प्रशासन ने उसके लंबे बाल और सिर पर मौजूद बड़ा सा जूड़ा कटवा दिया है। हालांकि ये भी है कि जेल की नियमावली के मुताबिक किसी कैदी को जरूरत से ज्यादा लंबे बाल रखने की इजाजत नहीं है। जेल प्रशासन का कहना है कि साहिल खुद भी अब अपने लंबे बाल कटवा देना चाहता था। उसकी इच्छा के मुताबिक उसके बाल बिल्कुल छोटे कर दिए गए हैं।
साथ रहने की जिद कर रहे थे दोनों
सौरभ की हत्या का राज खुलने के बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया था और जेल पहुंचने के बाद दोनों एक साथ रहने की जिद कर रहे थे लेकिन जेल अधिकारियों ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। साहिल और मुस्कान अगर शादीशुदा होते तो उन्हें मिलने की इजाजत दी जा सकती थी लेकिन साथ रहने की इजाजत नहीं दी जा सकती थी। मुस्कान और साहिल दोनों ने शादीशुदा होने के कोई सबूत पेश नहीं किए हैं।
फांसी की सजा की मांग
मुस्कान और साहिल को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है। दोनों का अपराध भी रेयरेस्ट ऑफ रेयर है। अब कोर्ट ये तय करेगा कि दोनों को फांसी की सजा दी जाएगी या नहीं।