Share this News

रायगढ़ : जिला में हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें एक राजमिस्त्री की लाश घर के परछी में मिली है। इससे हत्या की आशंका उसके बेटे पर की जा रही है। सिर पर गहरे चोट के निशान है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिला के नवाटिकरा का रहने वाला ओमप्रकाश गोंड उम्र 54 साल करीब 2 माह से ग्राम औरामुड़ा में आकर ठेकेदार के माध्यम से राजमिस्त्री का काम करता था। अभी सप्ताह भर पहले उसका बेटा व बहु उसके घर आकर रह रहे थे। ऐसे में सोमवार की सुबह ओमप्रकाश गोंड का लाश घर की परछी पर पड़ा हुआ था।

जिसे आसपास के लोगों ने देखा, तो तत्काल मामले को सूचना पुलिस को दी। ऐसे में एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की। जहां प्रारंभिक जांच में स्पष्ट होने लगा कि मामला हत्या से जुड़ा हुआ है। इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मामले में जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हो रहा कि मामला हत्या से जुड़ा हुआ है। मौके पर उसका बेटा नहीं है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।