Share this News

मेरठ: मेरठ के सौरभ हत्याकांड में अब रोज नई जानकारियां सामने आ रही हैं. मुस्कान ने 18 मार्च को  सौरभ के शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी.लेकिन वह असफल रही थी. इसके बाद इस हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया. सौरभ राजपूत की हत्या मुस्कान और साहिल ने कथित तौर पर तीन मार्च को कर दी थी. इसके बाद दोनों घूमने के लिए  हिमाचल प्रदेश रवाना हो गए थे.मुस्कान जब सौरभ के शव को ठिकाने नहीं लगा पाई तो उसने हत्या की जानकारी अपने माता-पिता को दे दी थी.

वीडियो में कैसे नजर आ रहे हैं साहिल-मुस्कान

इस मामले की जांच कर रही पुलिस को हिमाचल प्रदेश में घूमने के दौरान साहिल और मुस्कान के कुछ वीडियो मिले हैं. इनमें मुस्कान और साहिल काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. दोनों किसी तरीके से डरे या उनके मन में कोई पछतावा नजर नहीं आ रहा है.दोनों हिमाचल प्रदेश से 17 मार्च को मेरठ पहुंचे थे. इसके बाद दोनों घर में रखे सौरभ के शव को ठिकाने लगाना चाहते थे.

सौरभ के शव को ठिकाने लगाने के लिए मुस्कान ने 18 मार्च को घर के आगे के दरवाजे से कुछ मजदूरों को बुलाया था. वह ड्रम में रखें सब के टुकड़ों को बाहर फेंकवाना चाहती थी. लेकिन मजदूर ड्रम नहीं उठा सके.बदबू काफी ज्यादा आने के कारण वह मजदूर वहां से चले गए थे.मुस्कान के पड़ोसियों ने बताया कि जिस दिन मुस्कान हिमाचल से आई थी उसके अगले दिन काफी चिंतित और गुमसुम नजर आ रही थी.

माता-पिता को बताई पूरी बात

शव को ठिकाने न लगा पाने के कारण मुस्कान काफी ज्यादा परेशान हो गई थी. इसी कारण उसने अपने मां के घर में जाकर सौरभ की हत्या के बार में बताया. उसने वहां बताया कि बहन और बहनोई ने सौरभ की हत्या कर दी है.इस पर उसके मां-बाप ने और पूछताछ की. इसमें मुस्कान ने सौरभ की हत्या की बात उन्हें बता दी. उसने बताया कि साहिल के साथ के मिलकर उसने सौरभ को हत्या कर दी है.

इसके बाद मुस्कान के माता-पिता उसे लेकर पुलिस थाने गए. वहां पुलिस ने मुस्कान की निशानदेही पर साहिल को गिरफ्तार कर लिया. मुस्कान ने लाश के बारे में पुलिस को जानकारी दी.