Share this News

कोरबा पाली : कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद एवं एसईसीएल निदेशक ( तकनीकी) एन फ्रैंकलिन जयकुमार ने सरईपाली खुली खदान का निरीक्षण किया। उनके साथ एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय एवं एस. एस. चौहान , उपक्षेत्रीय प्रबंधक , आर एन पाढ़ी , ख़ान प्रबंधक एवं सराईपाली प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।चेयरमैन पीएम प्रसाद ने सबसे पहले सरईपाली खदान का निरीक्षण किया। उन्होंने कोयला डिस्पैच व्यवस्था की समीक्षा की।

चेयरमैन ने उत्पादन बढ़ाने की रणनीति पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। एवं भविष्य की योजनाओं और रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।इस दौरान चेयरमैन पीएम प्रसाद ने खदान की विभिन्न गतिविधियों पर सराईपाली प्रबंधन के अधिकारियों से विशेष चर्चा की एवं उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।