Share this News
कोरबा : नगर पंचायत पाली के बाजार पारा स्थित गोलू इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी इस आग को बुझाने में दमकल कर्मियों को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, वार्ड क्रमांक 5 बाजार पारा में संचालित इस दुकान में कूलर, फ्रिज, अलमारी, एलईडी, एसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री होती है। गुरुवार शाम करीब 6 बजे अचानक शॉर्ट-सर्किट हुआ, जिससे दुकान में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान के आसपास अफरा-तफरी मच गई।
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया।
