Share this News

कोरबा : जिले के राताखार चौक पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर (क्रमांक- सीजी 12 एयू 2007) ने लापरवाहीपूर्वक चलते हुए एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार महिला और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने चौक पर चक्काजाम कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर के पहिए महिला के पैरों के ऊपर से गुजर गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने राताखार चौक पर जाम लगा दिया, जिससे राताखार-गेवराघाट नहर पुल तक भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस प्रशासन ने लोगों को शांत कराते हुए यातायात को बहाल करने की कोशिश की।