Share this News

महाराष्ट्र का नागपुर शहर हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा से दहल उठा है। पुलिस का दावा है कि शहर में अब हालात नियंत्रण में हैं। पुलिस इस मामले में लगातार एक्शन ले रही है और हिंसा से जुड़े आरोपियों को पकड़ रही है। इस बीच अब विश्व हिंदू परिषद यानी VHP ने नागपुर हिंसा को लेकर बड़ा दावा किया है। VHP ने दावा किया है कि औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र में इस्तेमाल किया गया कपड़ा हरे रंग की साड़ी थी, उस पर कुछ भी नहीं लिखा गया था। बता दें कि नागपुर में ये अफवाह फैली थी कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर VHP के प्रदर्शन के दौरान एक समुदाय के धर्म ग्रंथ को जलाया गया था।

VHP ने क्या कहा?

विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि- “प्रतीकात्मक औरंगजेब की कब्र का जो दहन किया गया था, वह कोई धार्मिक कपड़ा नहीं था। उस पर कुछ लिखवा भी नहीं गया था। वह एक पुरानी साड़ी थी, जिसे कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक कब्र बनाने के लिए भूसा एकत्र किया और एक पुराने हरे रंग कि साड़ी से उसे बांध दिया था। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि वह मात्र कपड़ा था, उस पर कुछ भी लिखा नहीं था।”

किसी के धर्म का अनादर नहीं करते- VHP

विश्व हिंदू परिषद ने आगे कहा- “VHP किसी के धर्म के प्रति अनादर नहीं करता है। इससे पहले भी ऐसा नहीं किया है और आगे भी नहीं करेंगे। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का कहना है कि जो प्रतीकात्मक कब्र जलाई गई वो हरे रंग कि साड़ी थी।”

पुलिस ने दर्ज किया है केस

PTI के मुताबिक, महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया है कि इलाके में यह अफवाह फैली थी कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विहिप के आंदोलन के दौरान एक समुदाय के धर्म ग्रंथ को जला दिया गया।