Share this News
कोरबा : जिले के जंगलों में आग लगने की घटना सामने आई है। जोगी पाली कनकी जंगल में मंगलवार रात भर जंगल जलता रहा। भीषण आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों के मुताबिक, करतला वन मंडल में लगी आग धीरे-धीरे बढ़ते हुए पूरे जंगल में फैल गई। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। कनकी और जोगी जंगल के साथ आसपास के कई गांवों के जंगल भी आग की चपेट में आ गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने जंगल में आग लगाई है। गांव से सटे जंगल में शराब पीने वालों की आवाजाही से ऐसी घटनाएं होती हैं। हर साल गर्मियों में इस जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। आग से छोटे-बड़े पेड़ों के साथ वन्य जीवों को भी नुकसान पहुंचा है। इस तरह की घटनाओं से जंगली जानवर भोजन की तलाश में गांवों की ओर आने लगते हैं। कई बार वे शिकार का शिकार भी हो जाते हैं।
हाल ही में इसी क्षेत्र में एक सियार गांव में आ गया था। कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने सियार को बचाकर वन विभाग को सूचना दी। पशु चिकित्सक ने उसका इलाज किया।