Share this News
पामगढ़ : शिवरीनारायण से बिलासपुर जा रही बस लोहर्षी के पास अनियंत्रत होकर पलट गई। बस में सवार 3 दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को खरौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बस को छोड़कर चालक व हेल्पर मौके से फरार हो गए। मौके पर अफरा-तफरी का आलम रहा है।
शिवरीनारायण पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह 9: 30 बजे आदर्श बस सर्विस शिवरीनारायण से सवारी भरकर बिलासपुर जाने के लिए निकली थी। बस में तकरीबन 3 दर्जन यात्री सवार थे। बस शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के लोहारसी रक्त मौली माता मंदिर के पास हाई स्कूल के सामने पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई । बस में सवार यात्रियों का चींख पुकार शुरु हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने राहगीरों ने जैसे तैसे करके बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला उसके बाद घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी. एम्बुलेंस के मदद से खरौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां 35 से अधिक यात्रियों का इलाज जारी है जिसमें से सात लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है।
यात्रियों का नाम अभी सामने नहीं आया है। पुलिस बस को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना स्थल के पास बस के सामने अचानक से बाइक सवार लोग आ गए जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।