Share this News

शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया गया आग्रह
कोरबा पाली/12 मार्च 2025 (KRB24NEWS)
होली को मद्देनजर रखते हुए पाली थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपील की गई कि सभी समुदाय अपने पर्व, त्यौहार को आपस में मिलजुल कर और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। इस अवसर पर पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह,न्याब तहसीलदार सुजीत पाटले, नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल सहित सभी वार्डों के पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।बैठक में आने वाले त्यौहार होली, ईद-उल-फितर एवं रामनवमी पर्व परंपरा अनुरूप शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने हेतु सभी से आग्रह किया गया। साथ ही होली में रासायनिक रंगों, मुखोटों के विक्रय व उपयोग पर प्रतिबंध लगाने तथा हर्बल रंगों का उपयोग को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही अनावश्यक किसी पर रंग नहीं लगाने का आग्रह किया गया। शांति समिति की बैठक में होली त्यौहार मिल-जुल कर और सद्भाव पूर्वक मनाने का निर्णय लिया। बैठक में 13 मार्च को होलिका दहन हेतु सुरक्षित खुले स्थानों का चयन करने की समझाइश दी गई। साथ ही इलेक्ट्रिक तार गुजरने वाले स्थानों, ट्रांसफार्मर के समीप अथवा तंग, संकीर्ण रास्तों से वाले स्थान पर होलिका दहन नही करने की हिदायत दी गई। होली पर्व के अवसर पर प्रमुख मार्गों में सड़क किनारे दुकान नही लगाने की बात कही गई। जिससे अनावश्यक जाम की स्थिति निर्मित नही हो। होली पर शराब पीकर उपद्रव, हुल्लड़बाजी करने वालों, जबरन रंग-गुलाल डालने वालों, सड़क पर एवं तीन सवारी वाहन चलाने वालों, मुखौटा लगाकर हुटिंग करने वालों पर निगरानी रखने के साथ ही कड़ी कार्यवाही करने की बात कही गई। एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक रवैया रखें, एक-दूसरे का सम्मान करें तथा पर्व सौहार्द से मनायें।
