Share this News

कोरबा पाली/11 मार्च 2025 (KRB24NEWS)
द आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रणेता, विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर रायपुर आ रहे हैं.उनके सानिध्य में 11 मार्च 2025 को सायंकाल 6.30 बजे महासत्संग (गान,ज्ञान, ध्यान एवं आशीर्वाद) का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किया गया है.इसमे पाली क्षेत्र के साधक शिष्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे. इसके लिए तैयारी की जा रहीं हैं. महा सत्संग निशुल्क है. इसमे शामिल होने के इच्छुक धर्मावलंबी पाली में संतोष भावनानी गुरु नानक वस्त्र भंडार मे संपर्क कर स्थान आरक्षित करा सकते हैं.
