Share this News

कोरबा : कोरबा शहर के निहारिका क्षेत्र में संचालित श्री नाकोड़ा ज्वैलर्स में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। जानकारी के अनुसार यहां तीन अलग-अलग गाड़ियों में पहुंची टीम के अधिकारियों द्वारा आवश्यक जांच-पड़ताल की जा रही है। जांच-पड़ताल के दौरान दुकान में कामकाज पूरी तरह से रोक दिया गया है।

बताया जा रहा हैं कि आयकर भुगतान में गफलत करने की शिकायत/संदेह पर यह जांच-पड़ताल की जा रही है। हालांकि अभी विभागीय तौर पर इस जांच के संबंध में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी हैं परन्तु अपुस्ट जानकारी के अनुसार यह मामला आयकर का सही भुगतान नहीं होने से जुड़ा हो सकता है। समाचार लिखे जाने तक टीम प्रतिष्ठान में ही मौजूद रह रिकार्ड खंगाल रही है।