Share this News
कोरबा : कपड़ा व्यापारी से कपड़ा खरीद फर्जी यूपीआई पेमेंट कर तीन युवकों ने साढ़े 4 हजार रुपए की ठगी की। मामले में पुलिस जांच कर रही है। घटना दर्री थाना अंतर्गत अयोध्यापुरी के प्रेमनगर चौक के पास सोमवार को हुई। यहां सड़क किनारे कपड़ा दुकान लगाने वाले सिद्धार्थ साहू के पास बाइक सवार तीन युवक पहुंचे।
उन्होंने साढ़े 4 हजार रुपए के कपड़े लिए और मोबाइल से यूपीआई पेमेंट करने की बात कही। उनमें से एक युवक ने अपने जेब से निकालकर फर्जी यूपीआई पेमेंट किया और उसे दिखा जाने लगे। दुकान संचालक ने अपने मोबाइल पर देखा तो उसमें पेमेंट का मैसेज नहीं आया।
