Share this News

शिवमोग्गा: कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आ रहा है। वीडियो में दो महिलाएं एक ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन चोरी करती दिख रही हैं। चोरी के दौरान दोनों को अंदाजा नहीं रहा होगा कि उनका चोरी करते हुए वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो देख हर कोई हैरान है कि ऐसे कैसे कोई खुलेआम चोरी करने की हिमाकत कर सकता है।

कुछ इस अंदाज में की चोरी

मामला शिवमोग्गा जिले में एक ज्वेलरी शॉप से सोने के आभूषण चोरी करने का है। पुलिस ने चोरी के आरोप में दो बुर्का पहनी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। दरअसल वीडियो में साफ दिख रहा कि दोनों महिलाए चेन देखने के बहाने ज्वेलरी बॉक्स को अपनी तरफ खड़ा कर देख रही हैं। इसी दरमियान दोनों दुकान में काम कर रहे लोगों को बातों में उलझा भी रही हैं, और उसी दरमियान दूसरी महिला एक नकली चेन को ओरिजनल चेन से बदल लेती है और सोने की असली चेन को अपने बुर्के की आस्तीन में छिपा लेती है।

दुकान मालकिन ने कराई एफआईआर 

गांधी बाजार के शाह सदाजी सोगमल जी ज्वैलर्स की मालकिन किरण शाह को जब पता चला कि महिलाओं ने नकली सोने के आभूषणों की जगह असली आभूषणों की अदला-बदली की है तो उन्होंने फोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। घटना 18 फरवरी 2025 की दोपहर को हुई, जब दो बुर्काधारी महिलाएं दुकान में घुसीं और 15-20 ग्राम वजन की सोने की चेन दिखाने को कहा। 

कर्मचारियों ने उन्हें 1.12 लाख रुपये के सोने के आभूषण दिखाए। हालांकि, महिलाओं ने चुपके से असली सोने की चेन को नकली से बदल दिया और असली आभूषणों को बुर्के की आस्तीन में छिपा दिया। पूरी हरकत दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।