रेखा गुप्ता को एलजी ने दिलाई मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के सीएम रहे मौजूद

You are currently viewing रेखा गुप्ता को एलजी ने दिलाई मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के सीएम रहे मौजूद
  • Post author:
Share this News

नई दिल्लीः बीजेपी विधायक दल की नेता रेखा गुप्ता ने गुरुवार को रामलीला मैदान में एक भव्य समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिपरिषद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रवींद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह सहित छह अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली।

पीएम मोदी समेत कई मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद

शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के नेता मौजूद रहे। इनके अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी शपथग्रहण के गवाह बने।