Share this News
अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज रियेलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ होस्ट कर रहे हैं। शो में अक्सर बिग बी अपनी फिल्मों से, परिवार से और खुद से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं। अब शो के हालिया एपिसोड में उन्होंने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा को लेकर एक शॉकिंग और मजेदार खुलासा किया। कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में IIT दिल्ली के स्टूडेंट उत्सव दास हॉटसीट पर बैठे और अपने गेम से बिग बी को इंप्रैस कर दिया। इसी बीच बिग बी ने बेटी श्वेता को लेकर एक मजेदार खुलासा किया।
उत्सव दास ने बिग बी को बताया कि उन्होंने पहले ही अटैम्पट में IIT का एग्जाम क्रैक कर लिया था। उत्सव ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें चैलेंज दिया था। उनके पिता एनआईटी से ग्रैजुएट हैं और वह अक्सर उन्हें चिढ़ाते रहते थे। पिता के इस बिहेवियर को उत्सव ने अपना मोटिवेशन बना लिया और आईआईटी क्रैक करने की ठान ली। इसके बाद उत्सव ने पहली ही बार में आईआईटी क्रैक कर लिया।
श्वेता बच्चन को इस चीज से लगता है डर
उत्सव ने इसी के साथ आईआईटी की तैयारी कर रहे बच्चों को भी कुछ टिप्स दिए और इसी दौरान उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खुद को रिलैक्स रखना भी बेहद जरूरी है। उन्होंने अपने आईआईटी के एग्जाम से एक दिन पहले ही तीन फिल्में देखी थीं। उन्होंने एक साथ ‘ओपेनहाइमर’, ‘जवान’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ देखी थीं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने उत्सव दास से बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी श्वेता के एक डर का खुलासा किया। बिग बी ने बताया कि श्वेता को इंजेक्शन से बहुत डर लगता है। वह इंजेक्शन से इतना डरती हैं कि उन्हें बांधकर रखना पड़ता है।
उत्सव ने 25 लाख के सवाल का दिया जवाब
दरअसल, उत्सव दास ने 12 लाख 50 हजार जीत लिए, इसके बाद उनके सामने 25 लाख का सवाल था। सवाल था- ‘इनमें से किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने दवाओं को इंजेक्ट करने के लिए सुई मुक्त शॉक सिरिंज विकसित की है?’ उत्सव को जवाब पता था, उन्होंने तुरंत जवाब में कहा- ‘IIT बॉम्बे।’ इसके बाद बिग बी ने श्वेता बच्चन के सुई से डर का खुलासा किया।
अमिताभ बच्चन ने सुनाया मजेदार किस्सा
अमिताभ बच्चन ने सुई के बारे में बात करते हुए कहा कि ज्यादातर महिलाओं को इंजेक्शन से डर लगता है। लेकिन, दर्शक वर्ग में बैठी महिलाएं उनसे सहमत नहीं दिखीं। इस पर अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी का उदाहरण देते हुए कहा- ‘हम इसलिए ऐसा कह रहे हैं, क्योंकि हमारी बेटी हैं ना, उनको इंजेक्शन से बहुत डर लगता है। उन्हें इंजेक्शन देना हो तो बांधकर रखना पड़ता है, नहीं तो वो भाग जाएंगी।’ ये सुनते ही सभी हंस पड़े।