टल गई बड़ी अनहोनी… नहर में गिरी स्कूल बस, 8 बच्चे घायल

You are currently viewing टल गई बड़ी अनहोनी… नहर में गिरी स्कूल बस, 8 बच्चे घायल
  • Post author:
Share this News

कैथल: हरियाणा के कैथल में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. एक स्कूल की बस सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर में जा गिरी. इस बस में सवार 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बस के शटरिंग में दिक्कत आने से संतुलन बिगड़ गया और ये बस नहर में जा गिरी. ये हादसा जिले के नौच गांव का है. बस में सवार सभी 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हादसे में बस चालक और महिला कंडक्टर भी घायल हुए हैं. हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब पेहवा की गुरु नानक एकेडमी की बस स्कूली बच्चों को लेकर गांव के डेरों से आ रही थी. सतलुज यमुना लिंक नहर की पटरी से गुजरते समय बस के शटरिंग में कोई टेक्निकल खराबी आ गई थी. दिक्कत आने से बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नहर में जा गिरी.

राहत और बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही क्योड़क चौकी पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों और बस स्टाफ को बाहर निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बस चालक और महिला कंडक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सड़क छोटी होने और बस के संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.