Share this News

कोरबा /13 फ़रवरी 2025 (KRB24NEWS)

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला कोरबा के चेयरमैन राम सिंह अग्रवाल ,उप चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद तिवारी ,कोषाध्यक्ष राजेश बगड़िया, प्रदेश प्रतिनिधि योगेश जैन व प्रबंध कार्यकारणी के सदस्य विनोद कुमार सिन्हा के द्वारा जिला चिकित्सालय कोरबा के ब्लड बैंक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रक्त दान देने वालों के लिए दो चेयर प्रदान कर सेवा भाव को उदाहरण प्रस्तुत किया l इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चैयरमैन द्वारा रक्तदानी को चेयर परद प्रदान करने पर खुशी जाहिर करते हुए चैयरमैन से अस्पताल में रोगियों के लिए वाटर फ्रिजर की मांग की जिसमें शीतल जल, गर्म जल एवं सामान्य जल वाला वाटर फ्रीजर की आवश्यकता पर बल दिया जिसे चैयरमैन राम सिंह अग्रवाल ने स्वीकार कर लियाl इस अवसर पर ब्लड बैंक डॉक्टर ,कर्मचारी तथा मुख्य चिकित्सा कार्यालय के भी कर्मचारी उपस्थित थेl