Share this News

प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ के कारण यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. प्रयागराज संगम स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ हो गई थी.

इसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. अगले आदेश तक प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. सभी श्रद्धालुओं को प्रयाग स्टेशन से अपनी ट्रेन पकड़नी होगी.

प्रयागराज में एक बार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. हर कोई महाकुंभ में स्नान की इच्छा लिए प्रयागराज पहुंच रहा है. सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. शहर में कई जगहों पर भीषण जाम लग गया है. यही कारण है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है.