Share this News

कोरबा पाली/ 25 जनवरी 2025 (KRB24NEWS)
पाली कटघोरा वन मण्डल के पाली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत जेमरा परिसर के खारोंजी मे दीवाल मे लेखन लिख के वन विभाग के वनरक्षक वनों को आग से बचाने को लेकर ग्रामीणों से आगे बढ़कर सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य व पर्यावरण दोनों में परस्पर संबंध है।

उन्हें अलग करना कठिन है। जिस दिन पर्यावरण का अस्तित्व मिट गया, उस दिन मानव जाति का अस्तित्व ही मिट जाएगा। वन कर्मीयो ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा कई अहम कदम उठाए गए हैं। जंगलों को आग की घटनाओं से बचाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों का कर्तव्य है कि वे अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे जरूर लगाएं और जब तक वे पौधे बड़े नहीं होते, तब तक उनकी पूरी देखभाल करें। साथ ही लगाए गए पौधों की तब तक सुरक्षा करें जब तक वे बड़े नहीं हो जाते हैं। यह सब काम समाज को जागरूक किए बगैर नहीं हो सकता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जंगल में आग लगने की किसी भी घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दें, जिससे समय रहते आग पर काबू पाया जा सके।