Share this News

बिहार: बिहार में अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लखीसराय जिले में हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन में 49 वर्षीय यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जमालपुर रेलवे पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान लखीसराय जिले के महसोना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (49) के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब ट्रेन किऊल जंक्शन पर रुकने वाली थी। कुछ बदमाशों ने धर्मेंद्र पर हमला किया और गोली मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

संपत्ति विवाद का शक

पुलिस ने बताया कि मृतक के बैग से संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिले हैं, जिससे आशंका है कि हत्या की वजह संपत्ति विवाद हो सकती है। हालांकि, पुलिस अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रही है।

ट्रेन में सुरक्षा पर सवाल

चलती ट्रेन में इस तरह सरेआम हत्या की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना ने यात्रियों में भय पैदा कर दिया है। पुलिस ने अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सघन जांच शुरू कर दी है।

रेलवे पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।