Share this News

कोरबा पाली/14जनवरी 2025 (KRB24NEWS)

पाली हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पाली में जय अम्बे मां भगवती शाकंभरी जयंती भोयरा पटेल मरार पटेल समाज ने मनाया। गांव के पुराना पानी टंकी के पास पटेल भवन माँ शाखाँभारी मंदिर मे मातृशक्ति एवं पितृशक्ति के द्वारा साग सब्जी का फूल माला पहना कर माँ शाखाँभारी का आरती किया गया तत्पश्चात सुवा नृत्य भी किया गया

इस अवसर पर गोविन्द राम पटेल ने बताया कि मां शाकंभरी हमारी ईष्टदेवी है। प्राचीन काल से परंपरा अुनसार हर वर्ष पूष पूर्णिमा के दिन पटेल मरार समाज द्वारा माता शाकंभरी की जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष भी पटेल समाज हर्षोल्लास के साथ माता की जयंती मनाई रही है।माता शाकंभरी जयंती को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल रहा, जिसके कारण पूरा गांव भक्तिमय हो गया

बड़ी संख्या में महिलाओं ने इसमें शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर मुरली मनोहर पटेल सुशील पटेल मुन्ना पटेल फागराम पटेल श्याम पटेल मनोज पटेल अनित पटेल संतु पटेल परसराम पटेल समीन पटेल समारु पटेल राजू पटेल फेकु पटेल संतोष पटेल नंदू पटेल नरेश पटेल आदि उपस्थित रहें ।