Share this News

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में प्रशासन व्यवस्था बदल गई है. नगर निगम के वर्तमान परिषद का कार्यकाल मंगलवार को पूरा हो गया. कार्यकाल के अंतिम दिन महापौर डॉ अजय तिर्की, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद व जल प्रदाय शाखा के प्रभारी द्वितेंद्र मिश्रा ने पिछले पांच वर्षों में नगर निगम क्षेत्र में हुए कार्यों के अलावा आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों के संबंध में संयुक्त रूप से पत्रकारों से चर्चा की. बता दें कि अब महापौर की जगह जिला कलेक्टर लेंगे.

नगर निगम को नहीं मिला सही फंड-महापौर

महापौर डॉ. अजय तिर्की ने प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में नगर निगम अंबिकापुर को उतना फंड नहीं मिला, जो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में मिला था. महापौर पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल से संतुष्ट तो हैं, लेकिन अफसोस इस बात का है कि ट्रांसपोर्टनगर का काम नहीं हो सका. जबकि, इसकी शुरुआती प्रक्रिया भाजपा शासनकाल में कई वर्ष पहले हुई थी.

समय से चुनाव नहीं कराने का आरोप

महापौर डॉ. अजय तिर्की ने बताया कि शहर की सड़कों को लेकर कुछ दिक्कतें थी, जो अब दूर हो जाएगी. 38 करोड़ रुपये की लागत से निगम की सड़कों का डामरीकरण और अधोसंरचना विकास का काम एक माह में पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल लाइब्रेरी की घोषणा की थी. इसके लिए 100 करोड़ स्वीकृत हो चुका है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता शफी अहमद ने राज्य सरकार पर समय से चुनाव नहीं कराने को लेकर कहा कि इससे आम जनता परेशान होगी जिसकी परवाह इस सरकार को नहीं है.