Share this News
भाटापारा 26 जून ( कोरबा 24 न्यूज़ ) : छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहीं क्वारंटाइन सेंटर में खुदकुशी और मौत के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैें। इसी कड़ी में प्रदेश के एक और क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की खुदकुशी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मजदूर की खुदकुशी के बाद पूरे क्वारंटाइन सेंटर में हड़कंप मच गया था। वहीं मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला ग्राम सिनोधा का है, जहां प्राथमिक शाला स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था। यहां दूसरे राज्यों से लौटे श्रमिकों को क्वारंटाइन किया गया है। क्वारंटाइन सेंटर में शुक्रवार को एक मजदूर ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर बीते दिनों कानपुर से लौटा था।
बता दें कि प्रदेश में आज मिले 37 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2470 हो गई है। जबकि 1752 स्वस्थ हो चुके हैं और 752 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। वहीं प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।