Share this News
बीजापुर 2 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : बीजापुर में नक्सलियों ने अपने ही कमांडर की हत्या कर दी। मृतक विज्जा मोडियम माओवादी नेता और गंगालूर डीवीसी का इंचार्ज था।
नक्सलियों ने गुरुवार को विज्या की हत्या के बाद देर रात परिजनों को शव भी सौंप दिया। गंगालूर और किरंदुल के बीच इतावर के जंगलों में हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
वहीं सूत्रों के मुताबिक मृतक नक्सली का उसके गृह ग्राम मनकेली में अंतिम संस्कार करने की खबर भी सामने आई है।